पटना में बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, गोदरेज तोड़कर गहने और पैसे चुराए, 5 लाख की संपत्ति गायब

- पड़ोसियों की सूचना पर खुला चोरी का मामला, पुलिस जांच में जुटी
पटना। राजधानी पटना के फतुहा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए नकदी और कीमती गहनों सहित लगभग 5 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। घटना फतुहा के सोनारू मोहल्ले के अंजनपुर मोड़ की है, जहां अशोक मैरेज हॉल के सामने स्थित मकान में चोरों ने धावा बोला। चोरी का शिकार बनी विभा कुमारी नामक महिला एक निजी अस्पताल में कार्यरत हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार वे गुरुवार को अपने मायके, सर्वाहनपुर अखड़िया गांव, पूजा समारोह में शामिल होने गई थीं। इस दौरान उनका घर पूरी तरह से बंद था। शुक्रवार सुबह पड़ोसियों ने घर के मुख्य द्वार और खिड़कियों के टूटे हुए ताले देखे और तत्काल उन्हें सूचना दी। विभा कुमारी जैसे ही घर पहुंचीं, तो उन्होंने देखा कि मुख्य गेट और अंदर के कमरों के ताले टूटे हुए हैं और सारा सामान बिखरा पड़ा है। चोरों ने बड़ी सफाई से घर का कोना-कोना खंगाला और गोदरेज, पलंग व अन्य अलमारियों को तोड़ डाला। उनके अनुसार, चोर घर से करीब एक लाख रुपये नकद, तीन सोने की चेन, पांच जोड़ी सोने के कान के झुमके, एक सोने की जितिया, छह जोड़ी चांदी की पायल और कई कीमती साड़ियां भी चुरा ले गए। कुल मिलाकर चोरी गई संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही फतुहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना अध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है, जिससे चोरों की पहचान की जा सके।थाना प्रभारी रूपक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह वारदात किसी संगठित गिरोह द्वारा अंजाम दी गई लग रही है, जो बंद घरों को पहले से निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा किया है। स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद डर का माहौल है। वे पुलिस से इलाके में रात्रि गश्त बढ़ाने और ऐसे गिरोहों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, पीड़िता विभा कुमारी ने बताया कि यह घटना उनके लिए न केवल आर्थिक बल्कि मानसिक रूप से भी अत्यंत पीड़ादायक है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।
