बिहटा में भीषण चोरी, 15 लाख के गहने और नकद ले फरार हुए चोर, पूजा रूम को बनाया निशाना
बिहटा, (मोनु कुमार मिश्रा)। पटना जिले के आईआईटी अमहारा थानाक्षेत्र के दिलावरपुर गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। गांव निवासी बैजू कुमार के घर के पूजा रूम का गोदरेज तोड़कर चोरों ने करीब 15 लाख रुपये के गहने, 15 हजार नकद और कई दस्तावेज चोरी कर लिए। वारदात के वक्त घर के सभी सदस्य गहरी नींद में सोए हुए थे। सुबह उठने पर परिजनों ने देखा कि पूजा रूम का दरवाजा खुला है और सामान बिखरा पड़ा है। सूचना मिलते ही आईआईटी थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए FSL टीम और डॉग स्क्वायड भी घटनास्थल पर बुलाए गए।पीड़ित बैजू कुमार ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि परिवार पूजा रूम को बाहर से तो बंद करता था लेकिन ताला नहीं लगाया जाता था। इसी लापरवाही का फायदा उठाकर चोर आसानी से अंदर घुस गए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।


