PATNA : कुरथौल में मोबाइल दुकान को चोरों ने किया साफ़, शटर उखाड़कर 3 लाख के सामानों की चोरी
फुलवारीशरीफ, पटना (अजीत)। पटना के कुरथौल स्थित बाजार के एक मोबाइल दुकान में बुधवार की देर रात चोरों ने भीषण चोरी को अंजाम दिया है। चोरों के गिरोह ने दुकान का शटर तोड़कर दुकान से लाखों रुपए के मोबाइल, नगद एवं सामान चोरी कर फरार हो गए। घटना की जानकारी दुकानदार को गुरुवार की सुबह तब लगी जब वे अपना दुकान खोलने कुरथौल बाजार पहुंचे। वही, दुकानदार ने बताया कि परसा बाजार थाना के कुरथौल बाजार पिलर नंबर 55 के नजदीक उनकी निकेता टेलीकॉम मोबाइल की दुकान है। वे लोग मूल रूप से राम कृष्णा नगर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 2 दिनों से उनकी दुकान बंद थी। गुरुवार की सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो देखें दुकान का शटर टूटा पड़ा है। जब शटर खोलकर दुकान के अंदर पहुंचे तो देखा कि दुकान के गल्ले में रखी गई नगद 10 हजार रुपए चोरी चली गई है। इसके अलावा दुकान के लगभग 50 हजार रुपए कीमत की मोबाइल एक लाख रुपए कीमत की इलेक्ट्रिक सामान सहित 50 हजार रुपए के मोबाइल की एसओ सीरीज की सामान चोरी चली गई। घटना के बाद उन्होंने इसकी लिखित शिकायत परसा बाजार थाने को दी है। परसा बाजार थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।


