बाढ़ में चोरों का कहर : ज्वेलरी दुकान की छत का चदरा काटकर चोरों ने 10 लाख के गहने उड़ाए
बाढ़। पटना के बाढ़ अनुमंडल में इन दिनों चोरों का कहर बढ़ गया है। एक बार फिर चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए एक सर्राफा दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जिससे दुकानदारों में पुलिस के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, बढ़ती ठंड और कुहासों के बीच बाढ़ के सदर बाजार में अवस्थित श्री गंगा ज्वेलरी दुकान की छत का चदरा काटकर चोरों ने 10 लाख से अधिक के सोने-चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया है। इसका खुलासा तब हुआ जब सोमवार की सुबह दुकानदार दुकान खोलने पहुंचा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंच पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। फिलहाल पुलिस को चोरों का सुराग नहीं लग सका है।
दुकानदार का कहना है कि अपराधी छत के जरिए चदरा काटकर दुकान में घुसे। इसके बाद कई गेट को उन्होंने तोड़ डाला। यहां तक की दुकान में रखे लोहे की तिजोरी को गैस कटर से काटकर आभूषण चोरी कर लिए हैं। इस भीषण चोरी के बाद अन्य कारोबारी भी सहमे हुए हैं। इसके पहले कचहरी चौक के पास किराना दुकान में बदमाशों ने हाथ साफ किया था। उधर दूसरी तरफ तेल मिल में भी चोरी का कोई सुराग नहीं मिल सका है।


