फतुहा : घर मालिक सपरिवार गया था शादी समारोह में, चोरों ने घर से उड़ा डाले नकदी समेत लाखों के गहने
फतुहा। सोमवार की रात पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के पीताम्बरपुर गांव स्थित एक बंद घर से चोरों ने नकदी समेत लाखों के गहने पर हाथ साफ कर दिया। जब घर मालिक को ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली तो वह अपने परिवार के साथ घर पहुंचा। कमरे का सारा सामान अस्त-व्यस्त था। बक्से और ट्रंक खुले पड़े थे। कमरे में रखी आलमारी भी खुले पड़े थे लेकिन चोरों के चाबी का एक गुच्छा आलमारी के लॉक में ही छूट गया था। वहीं छत पर लोहे की सरिया से साड़ी बांध घर की बाहर की ओर लटके हुए थे। घर मालिक रंधीर कुमार ने तत्काल थाने को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया।
घर मालिक रंधीर कुमार की माने तो चोरों ने आलमारी से दो लाख सत्तर हजार रुपए और ट्रंक व बक्से से सोने की मंगल सूत्र, झुमका, पांच जोड़ी कानबाली, सोने की बनी हुई चांद चोरी कर ली है। घर मालिक ने बताया कि बीते शाम वे लोग अपने परिवार के साथ घर में ताला बंदकर रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने गये हुए थे। घर मालिक ने इस संदर्भ में थाने में लिखित सूचना भी दी है। पुलिस चोरों के छूटे चाबी के गुच्छे को जब्त करते हुए मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।


