छठ महापर्व में यूपी बिहार आने के लिए शुरू हुई ये स्पेशल ट्रेने, जानिए टाइमिंग और शेड्यूल

पूर्व मध्य रेलवे। दिवाली के बाद उत्तर प्रदेश बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में अब छठ पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। बता दे कि छठ पर्व को बिहार में महा पर्व के रूप में मनाया जाता है इस दौरान बिहार के प्रवासी मजदूर जो अन्य राज्यों में जाकर अपनी आजीविका चलाते हैं वह छठ के अवसर पर अपने घर आते हैं। इसी भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने बिहार के लिए 2 जोड़ी स्पेशल पूजा ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया है। यह दोनों ट्रेनें नई दिल्ली से कटिहार के लिए चलेंगे और उत्तर प्रदेश होते हुए अन्य जगहों पर जाएगी। हालांकि इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे के सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

रेलवे ने शुरू किया इन स्पेशल पूजा ट्रेनों का परिचालन, यहां देखिए पूरी लिस्ट

जानकारी के अनुसार, यात्रियों की सुविधा के लिए 09638/09637 नई दिल्ली-कटिहार-नई दिल्ली पूजा स्पेोशल ट्रेन का संचलन नई दिल्ली से 06 नवम्बर को तथा कटिहार से 08 नवम्बर को चेलेगी जबकि उसी तरह से 04746/04745 दिल्ली-कटिहार-दिल्ली पूजा स्पे शल ट्रेन का परिचालन दिल्ली से 08 नवम्बर को तथा कटिहार से 09 नवम्बर, 2021 को किया जाएगा। इसके साथ साथ 09638 नई दिल्ली-कटिहार पूजा स्पेबशल ट्रेन 06 नवम्बर को नई दिल्ली से 19.25 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 22.48 बजे, जबकि दूसरे दिन बरेली से 00.25 बजे, शाहजहांपुर से 01.27 बजे, लखनऊ से 04.20 बजे, रूदौली से 06.05 बजे, फैजाबाद से 06.42 बजे, शाहगंज से 09.00 बजे, आजमगढ़ से 09.50 बजे, मऊ से 10.42 बजे, बलिया से 12.14 बजे, छपरा से 13.55 बजे, हाजीपुर से 15.17 बजे, बरौनी से 17.10 बजे तथा नवगछिया से 18.57 बजे चलकर कटिहार 22.00 बजे आएगी।

वही आते समय 09637 कटिहार-नई दिल्ली पूजा स्पे शल ट्रेन 08 नवम्बर को कटिहार 01.15 बजे प्रस्थान कर नवगछिया से 02.25 बजे, बरौनी से 04.35 बजे, हाजीपुर से 06.40 बजे, छपरा से 08.15 बजे, बलिया से 09.20 बजे, मऊ से 10.55 बजे, आजमगढ़ 11.50 बजे, शाहगंज से 13.15 बजे, फैजाबाद से 14.17 बजे, रूदौली से 15.07 बजे, लखनऊ से 17.45 बजे, शाहजहांपुर से 20.32 बजे, बरेली से 21.37 बजे तथा मुरादाबाद से 23.30 बजे छूटकर दूसरे दिन नई दिल्ली 02.30 बजे पहुंचेगी।

इसके साथ साथ 04746 दिल्ली-कटिहार पूजा स्पे,शल ट्रेन 08 नवम्बर, 2021 को दिल्ली से 15.05 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 18.28 बजे, बरेली से 20.05 बजे, शाहजहांपुर से 21.07 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 00.50 बजे, रूदौली से 02.52 बजे, फैजाबाद से 03.52 बजे, शाहगंज से 05.20 बजे, आजमगढ़ से 06.10 बजे, मऊ से 07.10 बजे, बलिया से 08.45 बजे, छपरा से 11.25 बजे, हाजीपुर से 12.45 बजे, बरौनी से 15.10 बजे तथा नवगछिया से 17.15 बजे छूटकर कटिहार 19.30 बजे पहुंचेगी. वही आते समय 04745 कटिहार-दिल्ली पूजा स्पेाशल ट्रेन 09 नवम्बर, 2021 को कटिहार 22.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन नवगछिया से 00.35 बजे, बरौनी से 02.40 बजे, हाजीपुर से 04.05 बजे, छपरा से 06.25 बजे, बलिया से 09.10 बजे, मऊ से 10.45 बजे, आजमगढ़ 11.45 बजे, शाहगंज से 13.00 बजे, फैजाबाद से 14.02 बजे, रूदौली से 15.02 बजे, लखनऊ से 17.10 बजे, शाहजहांपुर से 20.52 बजे, बरेली से 21.55 बजे तथा मुरादाबाद से 23.30 बजे चलकर तीसरे दिन आनन्द विहार टर्मिनस 02.45 बजे पहुंचेगी।

About Post Author

You may have missed