January 26, 2026

बिहार में बनकर तैयार होंगें ये 4 शानदार प्रोजेक्ट, जानिए पूरा मामला

पटना। आने वाले समय में देश की राजधानी दिल्ली से बिहार की राजधानी पटना तक की दूरी मात्र 6 घंटे में पूरी की जा सकेगी। बता दें कि वर्तमान समय में यह दूरी तय करने में 10 से 12 घंटे का समय लगता है लेकिन अगर सब कुछ ठीक रहा तो यह दूरी 2023 तक घटकर 6 घंटे की हो जाएगी। जानकारी के अनुसार बिहार की राजधानी पटना को अगले 2 वर्षों में पूर्वांचल एक्सप्रेस से जोड़ा जाएगा जिसके बाद यह दूरी 12 घंटे से घटकर 6 घंटे की हो जाएगी।

जानिए किन प्रोजेक्ट पर हो रहा है काम

खबरों की माने तो अगर सब ठीक रहा तो पटना से बक्सर के बिच बनने वाला फोरलने जल्द ही तैयार हो जायेगा बता दें कि बिहार में पटना-बक्सर फोरलेन और बक्सर-हैदरिया फोरलेन सड़क बनाने का काम 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके आलावा बक्सर-हैदरिया फोरलेन सड़क बनने के बाद पटना-आरा-बक्सर-भरौली- हैदरिया होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से होते हुए लखनऊ-आगरा-नोएडा और दिल्ली जाना काफी आसान हो जाएगा। वही बक्सर-हैदरिया फोरलेन का काम भी जल्द ही शुरू होगा। यह करीब 17 किमी लंबाई वाली फोरलेन सड़क होगी। इसके साथ-साथ बताया जा रहा है कि अगले 2 सालों में इस सड़कों का निर्माण कार्य पूरा कर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जानकारी के अनुसार बक्सर-हैदरिया फोरलेन के लिए भी केंद्र सरकार से मंजूरी मिल चुकी है। वही फोरलेन सड़क के लिए डीपीआर बनाने का काम किया जा रहा है। डीपीआर तैयार होते ही अगले साल की शुरुआत में इसके लिए निर्माण कार्य शुरू किया जा सकता है।

बिहार को जल्द मिलने जा रहा है चार एक्सप्रेसवे का तोहफा

बिहार में चार एक्प्रेसवे बन रहा है। पहला एक्सप्रेसवे औरंगाबाद से जयनगर के बीच एक्सप्रेस-वे के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। वही दूसरा एक्सप्रेस-वे रक्सौल से पटना होते हुए कोलकाता तक का होगा। तीसरा एक्सप्रेस वे बक्सर से भागलपुर के बीच प्रस्तावित है। इसके साथ-साथ गोरखपुर से सिलीगुड़ी के बीच प्रस्तावित यह बिहार का चौथा एक्सप्रेस-वे होगा. इन चारों एक्सप्रेस वे से बिहार के 38 जिलों में से लगभग 28 जिले जुड़ेंगे।

You may have missed