लालू-राबडी आवास पर इस साल नही होगा छठ, सीएम हाउस इस वर्ष भी रहेगा छठ पर्व से गुलज़ार

पटना। आज से कुछ वर्ष की बात हैं कि जब पूरे देश में लालू-राबड़ी आवास में होने वाले छठ पूजा की चर्चा हुआ करती थी। लेकिन पिछले कई सालों की तरह इस साल भी लालू यादव के आवास में छठ के मौके पर रौनन नहीं दिखेगी।  बता दे कि पूर्व सीएम राबडी देवी इस साल छठ भी नहीं करेंगी। वही बिहार के मुख्यमंत्री आवास में छठी मईया के गीत गूंजेगे।

सीएम हाउस में इस साल होगा छठ

मुख्यमंत्री आवास से मिल रही जानकारी के अनुसार, इस साल भी एक अणे मार्ग में छठ महापर्व का आयोजन होगा। पिछले कई सालों से सीएम आवास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भाभी, भतीजी और बहन के परिवार के सदस्य छठ पूजा करते हैं, लेकिन कोरोना के कारण पिछले साल सिर्फ परिवार के लोग ही छठ पूजा में शामिल रहे।

लालू-राबडी आवास नही होगा छठ, पसरा रहेगा सन्नाटा

बिहार का छठ लालू-राबडी के कारण भी चर्चित हुआ था। राबड़ी देवी का छठ पूरे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी चर्चा का विषय बनता था। लेकिन इस बार पटना के लालू-राबडी आवास पर छठ पूजा नहीं होगा। राबड़ी देवी लालू यादव के साथ दिल्ली में हैं। लालू यादव पटना आये थे लेकिन तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली लौट गये हैं। वहां उनका इलाज हो रहा है। तेजस्वी भी दिल्ली में हैं।  उनके परिवार के नजदीकी लोग बता रहे हैं कि राबडी देवी इस बार भी छठ नहीं करने जा रही हैं।

You may have missed