PATNA : 26 जनवरी के दिन राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में होगा बदलाव, जानिए क्या-क्या बदलेगा रूट

पटना। बिहार की राजधानी पटना में 26 जनवरी को लेकर पूरी तैयारी करीब करीब हो चुकी है। इसी बीच अब 26 जनबरी को लेकर बिहार की राजधानी पटना में ट्रैफिक में बदलव किया गया है। जिसके तहद पटना के कई रूट को बंद कर दिया गया है और कई रोड की ट्रैफिक परिवर्तित कर दिया गया है। पटना के गाँधी मैदान इसलके और स्टेशन इलाके के कई रोड को 26 जनवरी के दिन बंद कर दिया गया है। जिसके तहत वीआइपी मूवमेंट व उनकी सुरक्षा के मद्देनजर यातायात पुलिस ने यातायात में कई बदलाव किए हैं। समारोह को लेकर सुबह सात बजे से फ्रेजर रोड का पश्चिमी फ्लैंक-डाकबंगला चौराहा से गांधी मैदान तक यातायात पूरी तरह बंद रहेगा।

इसके साथ साथ न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं होने दिया जाएगा। पटना जंक्शन फ्लाइओवर उपर से उत्तर की तरफ रामगुलाम चौक व गांधी मैदान जाने वाली सड़क भी आम वाहनों के लिए बंद रहेगी। कोतवाली टी प्वाइंट से पुलिस लाइन तक जाने वाले वाल मार्ग कार्यक्रम की समाप्ति तक बंद रहेगा। इसके साथ भोल्टास मोड़ से उत्तर की ओर जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग से बुद्ध मार्ग होते हुए पुलिस लाइन तिराहा तक ही जा सकेंगे। वहीं, कुछ मार्ग को परिवर्तित किया गया है। यातायात पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव की घोषणा की है। यह बदलाव गणतंत्र दिवस के दिन सुबह सात बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगा।

About Post Author

You may have missed