जो लोग पगड़ी बांधकर मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे उनकी इच्छा कभी पूरी नहीं होगी : रत्नेश सदा

पटना। मंत्री रत्नेश सदा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि पगड़ी वाले का सीएम बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा, पगड़ी बंधी ही रह जायेगी। वहीं उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पीएम की दौड़ में नहीं हैं, विपक्षी एकता उनका मुख्य उद्देश्य है, जिसमें सफलता मिली और नए गठबंधन इंडिया का आगाज हुआ, जो 2024 के चुनाव में एनडीए का सफाया करेगा। मंत्री ने कहा कि अपने स्वार्थ के लिये घर बदलते रहना इनकी फितरत है। पगड़ी बांधकर बिहार के मुख्यमंत्री बनने का सपना देखने वालों से कहना चाहता हूं कि जिस तरह से एक घर से दूसरे घर करते फिरते हैं, आपकी पगड़ी बंधी ही रह जायेगी। महागठबंधन के सामने बीजेपी टिकने वाली नहीं है। मंत्री रत्नेश सादा सहरसा पहुंचे थे, जहां परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इंडिया आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए का नामोनिशान मिटा देगा। उन्होंने कहा कि एनडीए को भ्रम था कि विपक्षी एकता होगी ही नहीं, जब सभी विपक्षी एक मंच पर आ गए और गठबंधन का निर्माण हो गया तो भयाक्रांत होकर आनन-फानन में एनडीए के अपने 38 घटक दलों के साथ बैठक करने को मजबूर हो गए। वैसे दलों के साथ बैठक करने को मजबूर हुए, जो रजिस्टर्ड भी नहीं हैं।

You may have missed