नालंदा में निजी क्लीनिक से नवजात की चोरी से मचा हडकंप, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाया आरोप
बिहार। नालंदा जिले के बिहार थाना क्षेत्र के कचहरी रोड स्थित एक निजी क्लिनिक से नवजात बच्चे को अज्ञात महिला ने चोरी कर ली। नवजात बच्चे की चोरी चंडी थाना क्षेत्र के बाजार इलाके के रहने वाले बबन मांझी के पुत्र का हुआ है। घटना के संबंध में बब्बन मांझी ने बताया कि रविवार के दिन उनकी पत्नी पूजा कुमारी को प्रसव पीड़ा हुई। अपनी पत्नी को डिलीवरी कराने सदर अस्पताल लेकर आए। यहां से डिलेवरी के बाद बच्चे का स्वास्थ्य ठीक था। लेकिन, जच्चा का स्वास्थ्य को लेकर उसे सदर अस्पताल से रेफर कर दिया गया। इसके बाद बिहार शरीफ स्तिथ गौतम बुद्धा हॉस्पिटल में पत्नी और बच्चे को भर्ती कराया। रविवार की शाम एक महिला परिवार बनकर उनके पत्नी से मिलने आई। एनेस्थीसिया की वजह से उनकी पत्नी बेहोशी के हालत में थी।

इसी दौरान अज्ञात महिला ने बच्चे को वहां से चोरी कर लिया। घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब बबन मांझी दवा लेकर वापस अपनी पत्नी के पास लौटा। क्लीनिक के संचालक पंकज कुमार ने बताया कि अज्ञात महिला ने परिवार बता महिला से मिलने की बात कही। जिसकी वजह से अज्ञात महिला को किसी अस्पताल के स्टाफ ने रोक टोक नहीं किया। मौका पाकर महिला ने बच्चे की चोरी कर लिया और मौके से फरार हो गई। बिहार थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि नवजात बच्चे की चोरी की बात सामने आई है क्लीनिक पहुंचकर जांच की जा रही है।

