October 28, 2025

मसौढ़ी में मेडिकल प्रैक्टिशनर के घर से लाखों की चोरी

मसौढ़ी। थाना क्षेत्र के नदौल गांव में रविवार देर रात को बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की संपति चोरी कर ली गई है। घटना के संदर्भ में गृहस्वामी घर पहुंचे तो घटना की जानकारी हुई। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के बलईठा गांव निवासी उदय कुमार नदौल में घर बनाकर रहते थे। पेशे से वो मेडिकल प्रैक्टिशनर थे, उनकी तबीयत खराब थी तो घर के परिजन लोग इलाज के लिए उनको अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के उपरांत शुक्रवार की उनकी उनकी मौत हो गई थी,घर के सभी लोग दाहसंस्कार के बाद  अपने पैतृक गांव बलईथा चले गए थे। रविवार देर रात को घर के लोग सुबह नदौल अपने घर पहुंचे तो देखा कि कमरे का ताला टूटा हुआ है। पेटी बक्सा का भी ताला तोड़ दिया था सारे सामान इधर उधर बिखरे पड़े थे,जिसमें ढाई लाख के जेवरात आभूषण सहित चार लाख रुपए नकद राशि गायब थे,उसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

You may have missed