November 17, 2025

पटना सिटी में किसान के घर से लाखों की चोरी, 45 हजार कैश और 8 लाख जेवरात किए गायब

पटना। दीदारगंज के फतेहपुर गांव में किसान के घर से लाखों की चोरी हुई है। किसान गजेंद्र प्रसाद अपने पूरे परिवार के साथ मिर्जापुर में सत्संग में शामिल होने गए थे। सोमवार देर शाम को जब वह वापस घर लौटे तो देखा कि उनके घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पड़ा है। जब घर में आए तो देखा कि अलमारी और बक्से का ताला टूटा था। उसमें रखे गए कैश, जेवरात सब गायब थे।चोरों ने घर से 45 हजार रुपए और करीब 8 लाख के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। पीड़ित गजेंद्र प्रसाद ने बताया कि बक्से में रखा गया टीका, झुमका, टॉप, नथिया, हार, सिकड़ी, अंगूठी सहित सोने चांदी के कई जेवरात गायब थे। उन्होंने बताया कि गांव के ही एक युवक द्वारा घर में छोटी-मोटी चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता रहा है। उन्हें शक है कि उस युवक के द्वारा खाली घर पाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। दीदारगंज थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि 45000 रुपए नगद और सोना चांदी के जेवरात चोरी किए जाने की लिखित शिकायत मिली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिजनों द्वारा एक व्यक्ति को शक के आधार पर नामजद किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

You may have missed