October 28, 2025

PATNA : पालीगंज में चोरी की घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

पटना। पालीगंज में शनिवार की सुबह सिंगोड़ी थाना क्षेत्र के चँदोस बाजार में हुए चोरी की घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम। मिली जानकारी के अनुसार, पालीगंज बाजार के पुरानी सराय मुहल्ला निवासी जगदीस प्रसाद के पुत्र धनन्जय कुमार उर्फ रॉकी प्रखंड क्षेत्र के सिंगोड़ी थाना के चँदोस बाजार में धनंजय ज्वेलरी के नाम से गहने की दुकान चलाता है। प्रतिदिन की तरह वह शुक्रवार की शाम अपनी दुकान बंद कर घर चला गया। जब शनिवार की सुबह सड़क पर टहलने के लिए निकले बाजार वासियो की नजर दुकान की दरवाजे की कटी हुई शटर पर पड़ी। जिसकी सूचना उनलोगों ने दुकानदार धनन्जय कुमार को दिया। सूचना पाकर धनन्जय अपने दुकान पहुंचा तो वहां भीड़ लगी थी। वही उन्होंने देखा कि दुकान की दरवाजे की शटर कटी है तथा दुकान में रखे गए गहने सहित लॉकर अर्थात तिजोरी भी गायब है। जिसके बाद लोगो ने पुलिस की कार्यशैली पर आरोप लगाते हुए आगजनी कर पालीगंज किंजर मुख्य सड़क को जाम कर दिया। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिंगोड़ी थाने की पुलिस सड़क जाम कर रहे लोगो को समझाया तथा सड़क से जाम हटवाया। वही जांच पड़ताल के दौरान बाजार से बाहर खेत मे लॉकर अर्थात तिजोरी कटी हुई मिली। जिसमे रखे सारे गहने व जेवरात गायब था। वही पीड़ित धनन्जय कुमार ने सिंगोड़ी थाने में खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नही कराया है। जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

You may have missed