पालीगंज में घर का ताला तोड़कर चोरी, जेवरात समेत लाखों का सामान ले उड़े चोर

पटना, (गोपाल विद्यार्थी)। पालीगंज थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में बीती रात चोरों ने घर के दरवाजे का ताला तोड़कर जेवरात सहित लाखों का समान ले भागे। इस संबंध में भुक्तभोगी नवीन कुमार ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। भुक्तभोगी नवीन ने बताया कि बीते बाइस मई को वह अपने बेटे से मिलने दानापुर स्थित किराये की मकान चले गए तीन दिन बाद जब सोमवार के दोपहर अपने धरहरा स्थित मकान पहुंचे तो देखा कि घर का ताला तोड़कर चोरी की गयी है, घर के सामान बिखरे पड़े थे, ऐसा लगा कि बीते रात्रि चोर घर के गेट के ताला को हेक्सो ब्लेड से काटकर घर के अंदर प्रवेश किकिया घर के अंदर कमरे में लगे ताले के कुंडी को उखाड़ दिया और कमरे में रखा बक्सा, गोदरेज से जेवरात, कपड़ा समेत एक लाख नगद रुपये ले गये।उन्होंने बताया कि चोरों ने 50 हजार का कपड़ा, सोने का चेन, मंगलसूत्र, झुमका, बाली, अंगुठी, पायल व लॉकेट संचित चार लाख से अधिक का जेवरात और बर्तन ले भागे। चोरों ने गोदरेज में एक लाख रुपये को भी चंपत कर गए, वहीं गोदरेज, बक्सा में रखे सामान को इधर उधर फेंक कर भाग गये। उक्त समबन्ध में पालीगंज थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता नवीन कुमार ने चोरी से सम्बन्धित लिखित शिकायत की है, पुलिस कांड संख्या 248/25 दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
