December 10, 2025

राहुल गांधी की हीं नहीं बल्कि पूरे देश की जनता की जीत : चित्तरंजन गगन

पटना। राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा आज दिए गए फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह जीत सिर्फ राहुल गांधी की हीं नहीं बल्कि पूरे देश की जनता की जीत है। ये सत्य और न्याय के साथ हीं देश के संवैधानिक व्यवस्था और लोकतांत्रिक मर्यादाओं की जीत है। जो लोग अहंकार वश सत्ता का बेजा इस्तेमाल करते हुए संसदीय लोकतंत्र को रौंदने और अधिनायकवादी व्यवस्था स्थापित करने का सोच पाल रहे हैं, सुप्रीम कोर्ट का यह ऐतिहासिक फैसला उनके गाल पर एक करारा तमाचा है। आगे राजद प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी की सांसदी जाने के 133 दिन बाद सुप्रीम कोर्ट ने उस फैसले पर ही रोक लगा दी है। जिसकी वजह से उनकी सांसदी गई थी। राहुल गांधी को मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि केस में निचली अदालतों ने 2 साल की सजा सुनाई थी। अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ‘जब तक राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं होती, तब तक दोषसिद्धि पर रोक रहेगी।’

You may have missed