December 6, 2025

बांका में पिता ने अधिक मोबाइल यूज करने के लिए डाटा तो बेटे ने दी जान, घर से भागकर की आत्महत्या

बांका। बिहार के बांका में अपने पिता की डांट एक युवक को इतनी नागवार गुजरी की उसने अपनी जान ही दे दी। घटना फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव में शुक्रवार देर रात की बताई जाती है। युवक का शव बगीचे से मिला है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान सोनू कुमार 19 साल पिता ध्रुव नारायण यादव के रूप में हुई है। परिजन के मुताबिक पिता ध्रुव नारायण यादव ने अपने बेटे सोनू को दिन भर मोबाइल से इधर-उधर बात करने और मोबाइल से चिपके रहने को लेकर डांटा था। डांट के बाद सोनू अपने गांव और दोस्तों से जान देने की बात करने लगा। हालांकि कुछ ग्रामीणों ने उसे काफी समझाया, लेकिन उस पर इसका कोई असर नहीं हुआ और आखिरकार उसने आवेश में आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
पिता की डांट से नाराज होकर दी जान
परिजनों ने बताया कि शुक्रवार देर रात वह घर से बाहर निकला, उसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी खोज की तो नगरडीह गांव से उत्तर बहियार में शव मिला है। तब लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना के बाद घटनास्थल पर सहायक थाना अध्यक्ष राजीव रंजन, बलवीर विलक्षण, एएसआई महेंद्र सिंह, पुलिस बल के साथ पहुंचे और जांच कार्य में जुट गए। युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

You may have missed