PATNA : कोरोना की पाबंदियां खत्म होने पर शुरू हुआ जनता दरबार, CM नीतीश सुन रहे फरियाद
पटना। कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण के मामलों में तेजी से कमी आने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब फिर से जनता दरबार शुरू किया है। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता दरबार में लोगों की शिकायत सुन रहे हैं और संबंधित अधिकारियों को फोन कर उन्हें जल्दी दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। जनता दरबार शुरू होने के बाद कोरोना काल के दौरान हुई मौत के बाद मुवावजा और वित्तरहित कालेज, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड आदि की समस्याओं को लेकर लोग पहुंच रहे हैं। जनता दरबार शुरू होते ही पूर्णिया मधेपुरा से मुआवजे को लेकर शिकायत आयी है। फरिवादी ने सीएम नीतीश से कहा कि उनके परिवार की आशा कार्यकता का निधन 11 अगस्त 2020 को हुआ था। लेकिन अभी तक मुआवजे की 4 लाख राशि नहीं मिली है। संबंधित अधिकारी 80 हजार की मांग कर रहे हैं। बस इतना सुनते ही सीएम फड़क गए और कहा कि स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव को फोन लगाओ।

सीएम नीतीश ने स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव को फोन पर इस मामले को जल्दी हल करने को कहा। स्नातक प्रोत्साहन योजना की राशि नहीं मिलने पर मुंगेर से आई एक स्नातक पास छात्रा ने सीएम से कहा कि 2019 में ग्रेजुएशन किया हूं लेकिन स्नातक प्रोत्साहन योजना की राशि नहीं मिली। सीएम ने संबंधित अधिकारी को फोन लगाकर कार्रवाई का निर्देश दिया। जनता दरबार में मुख्यमंत्री सोमवार को शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, आईटी, कला-संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग, श्रम संसाधन विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकायतें सुनेंगे।

