विपक्षी दलों की एकजुटता से घबराहट में है देश के प्रधानमंत्री : सुमित कुमार सिंह

पटना। शुक्रवार को जदयू मुख्यालय में बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिक मंत्री सुमित कुमार सिंह ने प्रदेश के सभी जिलों से पहुंचे आम जनों की शिकायतों को सुनकर त्वरित समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वही इस कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते हुए सुमित कुमार सिंह ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन को घमंडिया शब्द से संबोधित करना प्रधानमंत्री जी के अहंकार को दर्शाता है। विपक्षी दलों ने एकजुट होकर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है, इससे प्रधानमंत्री जी को घबराहट है। उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन की सरकार में बिहार प्रगति के पथ पर अग्रसर है, माननीय मुख्यमंत्री जी ने गांधी मैदान से युवाओं को रोजगार देने का जो वादा किया था वह आज साकार होता दिख रहा है। बिहार सरकार के कई विभागों में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। माननीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में शिक्षा विभाग में क्रांतिकारी बदलाव आया है। आज बिहार के अंदर मात्र 10 रुपये में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की व्यवस्था सरकार ने की है और इस वर्ष के बिहार पॉलिटेक्निक कॉलेज में 100 फ़ीसदी सीट पहले काउंसलिंग की प्रक्रिया में ही भर चुका है। आगे उन्होंने कहा कि चिराग पासवान तथ्यो के अभाव में जानकारी प्रस्तुत करने का काम करते हैं। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में बिहार में कानून व्यवस्था कायम है।
