विपक्ष भी समाज सुधार अभियान में सकारात्मक योगदान दे : रंजीत झा
पटना। जदयू के प्रदेश सचिव रंजीत कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ राज्य में हो रहे विकास के कार्यों के प्रति ही समर्पित नहीं हैं बल्कि वह समाज सुधार के लिए भी अभियान चला रहे हैं। श्री झा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा घोषित इस ऐतिहासिक अभियान को बिहार की महिला पूरजोर समर्थन कर रही हैं और वे सभी लोगों को शराब, बाल विवाह तथा दहेज प्रथा से होने वाली नुकसान से अवगत करा रहे हैं। उन्होंने कहा की आज पूरा देश बिहार के शराबबंदी अभियान से प्रभावित हुआ है। कहा कि शराबबंदी की बात हो या शिक्षा, चिकित्सा, रोड, परिवहन, उर्जा समेत सभी क्षेत्र में नीतीश सरकार ने समाज में सकारत्मक सुधार किया है।
श्री झा ने कहा कि मुख्यमंत्री की दूरगामी सोच के तहत राज्य में लागू शराबबंदी कानून से न केवल बिहार का भविष्य बेहतर हुआ बल्कि राज्य की आने वाली पीढ़ी भी सुसंस्कृत और सुसंस्कारित होगी। उन्होंने कहा कि राज्य में लागू शराबबंदी कानून समाज सुधार के लिए अब तक उठाए गए सभी कदमों में सर्वोच्च साबित होगा।
श्री झा ने विपक्ष के नेताओं से भी अपील किया है कि वे राज्यवासी के हित में चलाये जाने वाली इस अभियान में दलगत भावना से ऊपर उठकर सकारात्मक योगदान दें। उन्होंने कहा कि बिहार के बेहतर भविष्य के लिए शराबबंदी कानून सर्वाधिक सहयोगी साबित होगा। इससे आने वाली पीढ़ी को पूरी तरह नशा मुक्त बनाने में काफी हद तक मदद मिलेगी।


