October 30, 2025

बिहार एमएलसी चुनाव के लिए महागठबंधन ने जारी किए उम्मीदवारों के नाम, जानें किसके खाते में गई कौन-सी सीट

पटना। बिहार विधान परिषद के खाली हुए 5 सीटों पर आगामी 31 मार्च को चुनाव होने हैं। इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस बीच अब महागठबंधन के तरफ से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर दिया गया है। महागठबंधन के तरफ से जेडीयू के प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हुए बताया कि, हमारे गठबंधन के शीर्ष नेताओं में सभी सीटों पर उम्मीदवार तय किया है। इसके तहत सारण स्नातक निर्वाचन सीट से जेडीयू उम्मीदवार वीरेंद्र नारायण यादव होंगे। जबकि, गया स्नातक से आरजेडी के पुनित कुमार सिंह को टिकट दिया गया है। इसके आलावा गया शिक्षक से जेडीयू उम्मीदवार संजीव श्याम सिंह ओर कोशी से जेडीयू उम्मीदवार डॉ संजीव कुमार सिंह को टिकट दिया गया है। इसके साथ ही साथ सारण शिक्षक निर्वाचन सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर केदार पांडे के बेटे अनंत पुष्कर सीपीआई से उम्मीदवार बनाया गया है। बिहार में पांच विधान परिषद् सीटों के लिए 31 मार्च को मतदान होना है। हालांकि, सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र को छोड़कर सभी विधान पार्षदों का कार्यकाल मई 2023 में समाप्त हो जाएगा। सारण शिक्षक पद से जीतने वाले पार्षद का कार्यकाल 2026 तक रहेगा। इन पांच सीटों में से केवल गया स्नातक सीट पर ही भाजपा का अभी कब्जा है।  इसके अलावा अन्य सीट पर महागठबंधन के पास थे। इस चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के तरफ से छह मार्च को अधिसूचना जारी दी गयी है। इसके लिए नामांकन दाखिल करने की लास्ट डेट 13 मार्च तक है।  जबकि वोटिंग 31 मार्च को होगा। इसके बाद मतगणना पांच अप्रैल को होगी।

You may have missed