वैशाली में ईंट भट्ठा संचालक की हत्या से मचा हडकंप, जानिए क्या है पूरा मामला

वैशाली। बिहार में अपराधी बेलगाम हो गया है। आए दिन अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। इस दौरान एक बड़ी खबर वैशाली जिले से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने ईंट भट्ठा संचालक की हत्या कर दी है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। सोनो थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में अपराधियों ने ईंट भट्टा संचालक पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल जमुई ले गये, जहां इलाज के दौरान ईंट भट्टा संचालक की मौत हो गई।

अपराधियों के हमले में मारे गये ईंट भट्टा संचालक की पहचान हरिहरपुर गांव निवासी देवी सिंह के पुत्र रामदेव सिंह के रूप में की गई है। वहीं घटना की सूचना के बाद सोनो थानाध्यक्ष मो हलीम दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मामले की जानकारी ली। मृतक के भाई प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि उनका भाई रामदेव सिंह का गांव में नदी किनारे ईंट भट्ठा है। बुधवार को वह घर से दो लाख रुपया लेकर ईंट भट्ठा पर गए थे। उनको घर आने में जब काफी देर हो गई तो वे भी अपने भाई को देखने ईंट भट्ठा की ओर जा रहे थे। ईंट भट्ठा से कुछ ही दूरी पर थे तो देखा की तीन से चार लोग उनके भाई के साथ मारपीट कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस पुरे मामले की चानबीन कर रही है।