February 1, 2026

बिहार रुपी द्रोपदी का चीरहरण करने वाले खुद को बता रहे पांडव, चुनाव में जनता मूर्ख नहीं बनेगी : आनंद माधव

पटना। एनडीए के नेतागण जो स्वयं को पांड़व बता रहे उन्हें यह पता होना चाहिये कि राजा धृतराष्ट्र उन्हीं के तरफ है जो “संजय” की ऑंखों से राजपाट देखता है। दुर्योधन और दु:शासन भी वहीं है। ये सब कौरवों की तरफ रहे। उन्हें यह भी पता होना चाहिये कि कृष्ण और अर्जुन महागठबंधन के साथ खड़े हैं। ये बात बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रवक्ता सह चेयरमैन रिसर्च विभाग नें आज एक बयान जारी कर कहा। उन्होंने कहा कि बिहार रूपी द्रौपदी का चीर हरण करनें वाले स्वयं को पांड़व कह रहे। पहले पॉंचो एक साथ उठना, बैठना और फोटो खिंचवाना तो सीख ले। “एक अकेला सब पर भारी” और 400 पार का नारा लगा कर छाती ठोकनें वाले लोग अब पांड़व बन रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि बिहार में उनका चेहरा नहीं चलेगा। और अकेले लडें तो शायद विपक्ष के लायक भी ना रहें। आनन्द ने कहा कि बहुत दिनों तक जनता को इनलोगों ने छला अब और बिहार की जनता मूर्ख नहीं बनने वाली। सच्चाई सामनें आ चुकी है। अपराध सर चढ़ कर बोल रहा है, भ्रष्टाचार तांडव कर रही है, बेरोजगारी से लड़ने का इनके पास कोई रोडमैप नहीं है, महागठबंधन द्वारा किये गये कार्य पर बस वाहवाही लूट रहे। इनका खेल अब खत्म ही समझिये।

You may have missed