November 20, 2025

बिहार में कल से खत्म होगा शादी समारोह का गाइडलाइन, 4 महीने बाद फिर बजेगी शहनाई

पटना, बिहार। बिहार में 4 महीने से शादी समारोहों पर लगा धार्मिक लॉकडाउन कल खत्म हो जाएगा। सोमवार को देवउठनी एकादशी से शादी समारोह शुरू हो जाएंगे। आषाढ़ मास की एकादशी से शुरू हुआ चातुर्मास कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को समाप्त हो रहा है। इसके साथ ही मांगलिक और विवाह जैसे शुभ मुहूर्त का शुभारंभ हो जाएगा। कोरोना काल के बाद इस बार व्यापारियों को भी काफी उम्मीदें हैं। कारोबारियों को जहां बिहार में 50 हजार करोड़ के कारोबार की उम्मीद है। वहीं आम लोगों को कोरोना से राहत के दौर में शादी को लेकर उत्साह है।

अब तक नहीं आई कोई गाइडलाइन

कोरोना काल में शादी विवाह को लेकर सरकार की गाइडलाइन जारी की गई थी। इसमें सीमित संख्या में मेहमान बुलाए जाने थे और डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया था। 15 नवंबर से शादी विवाह का मुहूर्त शुरू हो रहा है, लेकिन अभी तक सरकार की कोई गाइडलाइन नहीं आई है।

You may have missed