जहानाबाद में मिल मालिक को अपरधियों ने मारी गोली, जख्मी हालत में पटना रेफर

जहानाबाद, बिहार। जहानाबाद जिले के अरवल इमामगंज सड़क पर बंधु बीघा के समीप चूड़ा मिल मालिक धर्मेंद्र कुमार को अपराधियों ने गोली मार दिया। मौके पर कई राउंड फायरिंग की। गोली लगने से धर्मेंद्र कुमार घायल हो गए। फायरिंग की आवाज से इलाके में सनसनी फैल गयी। बंधु बीघा गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार अपने चूड़ा मिल पर एक गाड़ी में चूड़ा लोड करवा रहे थे। अपने घर की ओर जाने के लिए निकले तो बाइक से तीन अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दिया। तीन गोली लगने से धर्मेंद्र कुमार सड़क पर गिर गए। आसपास के लोग दौड़कर आए और उसके इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया हैं।

इस घटना की सूचना किंजर थाने के पुलिस को लगी मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने खोखा भी घटनास्थल से बरामद किया गया है। लेकिन जिस तरह से दिनदहाड़े अपराधियों ने चूड़ा मिल मालिक पर फायरिंग किया है। इससे प्रतीत होता है कि अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। वही घटना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि घटना में कौन से अपराधी शामिल हैं। घटना का कारण क्या है। सभी पहलू पर जांच की जा रही है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। सभी लोग इस घटना पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कह रहे हैं कि जिस तरह से अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी की है। इससे तो ही प्रतीत होता है कि अपराधी पुलिस पर भारी पड़ रहे हैं।

You may have missed