November 17, 2025

कानू-हलवाई समाज के लिए एकजुटता जरूरी: केदार गुप्ता

बिहटा, (मोनु कुमार मिश्रा)। बिहार के पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता ने बिहटा के राम जानकी मंदिर प्रांगण में कानू हलवाई समाज को संबोधित किया। उन्होंने समाज की एकजुटता को राजनीतिक और सामाजिक जीवन में भागीदारी के लिए आवश्यक बताया।मंत्री ने आगामी 13 अप्रैल 2025 को पटना के मिलर हाई स्कूल खेल मैदान में होने वाले अमर शहीद वंशी चाचा शहादत समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उमेश कुमार गुप्ता करेंगे और इसे सफल बनाने के लिए उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से भाग लेने की अपील की।इस अवसर पर अखिल भारतीय कानू हलवाई विचार मंच के प्रदेश संयोजक जितेंद्र गुप्ता, संजय गुप्ता, उदय शंकर गुप्ता, सत्यनारायण गुप्ता, अशर्फी लाल, भृगु गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

You may have missed