September 16, 2025

अगर व्यवसायी वर्ग सुदृढ़ होंगे तो हमारा बिहार भी समृद्ध होगा : जगदानन्द सिंह

पटना। राजद कार्यालय परिसर में राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के पटना जिला एवं पटना महानगर के पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता प्रकोष्ठ के पटना जिलाध्यक्ष दिनेश गुप्ता एवं संचालन पटना महानगर अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने किया। इस दौरान जाप के चार नेताओं ने राजद की सदस्यता ली, जिसमें अजीत कुमार नागेश, रविन्द्र कुमार, उपेन्द्र कुमार एवं संजय कुमार शामिल हैं।
बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यवसायी बिहार के अर्थव्यवस्था के रीढ़ हैं। व्यवसायी और किसानों में अनुनाश्रय संबंध है। किसान फसल उगाते हैं और उस फसल को लाकर बाजार में बेचने का काम व्यवसाय वर्ग के लोग करते हैं। अगर व्यवसायी वर्ग सुदृढ़ होंगे तो हमारा बिहार भी समृद्ध होगा। हमारे राज्य का जितने भी बड़े-बड़े व्यवसायी एवं बड़े-बड़े उद्योगपति हैं वे सब बिहार के बाहर गुजराती या राजस्थानी मालिक बने बैठे हैं। जब तक बिहार के व्यवसायियों का मालिक, बिहार के उद्योगपतियों का मालिक बिहारी नहीं होगा तब तक बिहार का विकास संभव नहीं है।
बैठक को संबोधित करते हुए व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक रणविजय साहू ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने हम व्यवसायी लोगों को सामंती तत्वों से लड़ने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति को जगाने का काम किये हैं। राजद ने ही सबसे ज्यादा व्यवसायी वर्ग के लोगों को टिकट देने का काम किया था। लालू प्रसाद एवं तेजस्वी प्रसाद ने व्यवसायी वर्गों को जो सम्मान देने का काम किया है, उस सम्मान को हमलोग वोट में बदलकर देने का काम करेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से मृत्युंजय तिवारी, भाई अरूण कुमार के अलावा पटना जिला के अरूण सिंह, अमित गुप्ता, संतोष गुप्ता, विजय गुप्ता, राहुल गुप्ता, सुजीत गुप्ता, अजीत कुमार उर्फ नागेश, रविन्द्र कुमार, उपेन्द्र कुमार, सोनू गुप्ता, मोहित सुरी, सानू कुमार सहित दर्जनों नेता-कार्यकर्ता उपस्थित थे।

You may have missed