मगही कलाकारों ने लोगों को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक

दुल्हिन बाजार। पटना के दुल्हिन बाजार प्रखंड क्षेत्र के रकसिया गांव में सोमवार को स्वच्छता को लेकर मगही कलाकारों ने “सफाई में भलाई” नाटक प्रस्तुत किया। कलाकारों ने सुमन कुमार के निर्देशन में रजनीकांत द्वारा रचित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। नाटक की शुरूआत ‘साफ-सफाई के मंत्र बताई……’ नामक गीत के साथ किया गया। कलाकारों ने अपने अभिनय के माध्यम से दर्शकों को अपने आसपास में साफ-सफाई रखने की अपील की। मौके पर कलाकारों ने बताया कि जिन वस्तुओं को कचड़ा समझ इधर-उधर फेंक दिया जाता है, उसे कबाड़ वाले को बेचकर व कुछ वस्तुओं से कम्पोस्ट खाद बनाकर पैसे कमा सकते हैं। जबकि कुछ कचड़े से कलाकारी करके भी पैसा कमाया जा सकता है। वहीं खुले में शौच करने से होनेवाली बिमारियों के बारे में बताते हुए कलाकारों ने शौचालय का इस्तेमाल करने पर जोर दिया। वहीं नाटक का अंत ‘कचड़ा बहरा ले जाके डाल आई…..’ गीत के साथ किया गया। अभिनय और गीत से मगही कलाकार हेमा कुमारी, रमेश कुमार, रामकरण, कृष्णा तुफानी, पायल कुमारी, नन्द किशोर, ममता, जितेन्द्र, आदित्य, अरुण, मनीष ने दर्शकों का दिल जीत लिया। मौके पर दुल्हिन बाजार के पूर्व प्रखंड प्रमुख रेखा देवी, वर्तमान मुखिया शंभू पासवान, उपमुखिया अमरेन्द्र कुमार, अवध बिहारी सिंह, संतोष कुमार प्रयाग सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

You may have missed