युवाओं के सक्रिय भागीदारी से ही डिजिटल इंडिया का सपना हुआ साकार : रविशंकर

* एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट आॅफ सोशल स्टडीज में युवा सशक्तिकरण संगोष्ठी का आयोजन


पटना। युवाओं की सक्रिय भागीदारी से ही डिजिटल इंडिया का सपना साकार हुआ है। इसी वर्ग के बदौलत तकनीक एवं उद्यमिता के कई नए रास्ते साकार हुए हैं। युवा वर्ग देश का भविष्य है। उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट में अपाला फाउंडेशन द्वारा आयोजित युवा सशक्तिकरण संगोष्ठी को संबोधित करने के दौरान कहा। उन्होंने भारत सरकार द्वारा युवाओं के लिए किए गए पहल की भी जानकारी दी और देश की तरक्की के लिए उनका आह्वान भी किया।
गांवों को सशक्त बनाने की आवश्यकता
वहीं संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि आदर्श पंचायत के संकल्प को साकार करने में युवाओं को आगे आना होगा। अब शहरीकरण नहीं, अपितु भारत के सर्वांगीण विकास के लिए गांवों को सशक्त बनाने की आवश्यकता है।


युवा नई परिपाटी लिख रहे
वहीं गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि स्टार्टअप के माध्यम से युवा नई परिपाटी लिख रहे हैं। विभागीय स्तर पर ऐसे सभी प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए हमने कई योजनाओं का सृजन किया है।
इन्होंने किया संबोधित
इसके पहले कार्यक्रम का उद्धाटन सांसद रविशंकर प्रसाद, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. संजय पंकज, वरिष्ठ संगीतज्ञ पं. अभिषेक मिश्रा तथा वरिष्ठ उद्यमी विकास कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं संगोष्ठी को वरिष्ठ उद्यमी विकास दमानिया, कार्यक्रम संयोजक सोनी तिवारी, फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष शशि सिंह, ओमप्रकाश भुवन सहित कई वरिष्ठ वक्ताओं ने संबोधित किया। संचालन राजा रवि ने किया। इस अवसर पर समाजसेवा हेतु सुख गार्डन के विद्याभूषण, स्टार्टअप हेतु एग्रीफीडर के रौनक कुमार एवं पीजीएचपीएल के भूषण कुमार को सम्मानित भी किया गया।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम की सफलता में मुकेश ओझा, रीमा, अंकित, मंजू, प्रतिमा, प्रीति, खुशबू, अनन्या, पवन शुक्ला इत्यादि ने सहयोग किया। कार्यक्रम में पटना के विभिन्न कॉलेजों से सैकड़ों छात्र-छात्राओं एवं युवाओं ने भाग लिया।

You may have missed