PATNA : कोरोना से युवक की मौत के बाद नगमा डेरा गांव में चला टेस्टिंग और कोरोना वैक्सीनेशन

  • 100 लोगों की हुई कोविड-19 जांच, 45 को लगाया टीका

फुलवारी शरीफ। पटना के जानीपुर के नगमा डेरा गांव में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए गांव की जनता का कोरोना जांच व वैक्सीनेश शुरू किया गया। मौके पर स्थानीय विधायक गोपाल रविदास भी मौजूद रहे। विधायक ने बताया कि 1 दिन पहले 22 वर्षीय नौजवान सुधीर कुमार की कोरोना से मौत हो जाने के बाद उसका लाश 36 घंटा तक ऐसे ही रूम में पड़ा रहा। लेकिन कोरोना की वजह से ना घर का, ना गांव के पड़ोसी लाश उठाने के लिए तैयार हुए, तब विधायक गोपाल रविदास की पहल पर जिला प्रशासन ने शव को दाह संस्कार के लिए ले गयी।


इधर, जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगमा डेरा पर चिकित्सकों की टीम एंबुलेंस के साथ उत्क्रमित मध्य विद्यालय में भेजवाया और गांंव में कोरोना टेस्ट कराने भारी संख्या में जनता जुट गयी। जिनकी संख्या लगभग 300 रहा लेकिन मात्र 100 जांच किट पहुंचा था। पहले दिन 100 लोगों की जांच हुई और 45 लोगों को कोरोना वैक्सीन दिया गया। एक दिन बाद फिर से यहां कोरोना जांच और वैक्सीनेशन का काम शुरू होगा।

About Post Author

You may have missed