बेगूसराय में नाइट कर्फ्यू में बढ़ा चोरों का आतंक, लाखों की संपत्ति हुई चोरी, पुलिस में उठे सवाल
बेगूसराय। में नाइट कर्फ़्यू के बावजूद भी चोरों का आतंक लगातार बढ़ते जा रहा है और व्यवसाईयों की तिजॉरियाँ जहां चोर खाली कर रही है वहीं पुलिस कहीं न कहीं उसपर अंकुश लगाने में विफल सावित हो रही है। चोरी की घटना में एक ताजा कड़ी नगर थाना से जुड़ गई है जहां चोरों ने एक हार्डवेयर दुकान का फर्श तोड़कर दुकान में प्रवेश कर गया और आराम से कीमती मोटर एवं कीमती समरसेवुल पंप सहित गला में रखे हुए नगद सहित चोरी की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। इस चोरी के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के जागीर मोहल्ला की है। दुकानदार राजीव कुमार ने बताया कि नाइट कर्फ्यू होने के कारण बीते शाम लगभग 7:30 बजे दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। जब गुरुवार की सुबह दुकान खोलने आया तो दुकान का ताला टूटा हुआ और दुकान के फर्श को टूटा देख हैरान रह गया।

उसने बताया कि ताला तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश कर गया और दुकान में रखे कीमती मोटर एवं कीमती समरसेबल पंप सहित बिक्री के गला में रखे हुए लगभग 20 हजार नगद रुपया चोरों ने लेकर फरार हो गया। उसने बताया कि चोर लगभग 3 लाख से अधिक के सामानों की चोरी की है।वहीं दूसरी तरफ चोरी होने की सूचना मिलते ही नगर थाने के अधिकारी एसआई सीमा कुमारी ने घटनास्थल पंहुंच दुकान का जायजा लेते हुए आगे की कारवाई में जुट गई है। इस दौरान पुलिस अधिकारी सीमा ने बताया कि गश्ती के दौरान थाने से चोरी होने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है।
बीते कुछ दिनों पूर्व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भर्रा पंचायत अंतर्गत फुटानी चौक स्थित एक डिपो में भी चोरों ने लगभग पांच लाख नगद रुपये के चोरी की घटना को अंजाम दिया गया थाजिसका उद्भेदन करने में पुलिस जुटी ही थी कि चोरों ने एक और घटना को अंजाम देकर पुलिस की नींद हराम कर दी है।अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस अधीक्षक बढ़ते चोरी पर लगाम लगाने में कब तक कामयाब हो पाती है और जिलेवासियों सहित व्यवसायियों के जागे कप्तान के प्रति विश्वास को कायम रखने में सफल हो पाती है।

