December 8, 2025

पटना में चोरो का आतंक : CNG ऑटो लेकर चोर हुए रफूचक्कर, पूरी घटना CCTV में कैद

पटना। बिहार में अपराधिक वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटनाए को अंजाम दे फरार हो जा रहे है। इसी कड़ी में आज पटनासिटी के मेंहदीगंज थाना क्षेत्र के राधे-कृष्ण मंदिर मंसाराम अखाड़ा परिसर में चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा CNG ऑटो चोरी कर ली गई है। हालांकि, इस चोरी की पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई है। वही ऑटो चोरी की घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। वही सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर CCTV कैमरे द्वारा चोर की पहचान करने में जुटी है। बता दे कि राजधानी पटना में इन दिनों चोर गिरोह पूरी तरह से सतर्क है। राजधानी पटना में चोरी की बढ़ती घटनाओं ने पुलिस के नाक में दम कर दिया है। वहीं, स्थानीय लोगों में भी भय का माहौल बना हुआ है। प्रतिदिन बाइक, सीएनजी ऑटो या फिर अन्य गाड़ियों पर चोर हाथ साफ कर रहे हैं। वहीं पुलिस लगातार गली मोहल्ले चौक-चौराहे पर गश्ती का दावा करती है। वहीं पुलिस की नाक के नीचे चोर चोरी की घनटाओं को अंजाम दे रहे है और तमाम दावों को धत्ता साबित कर रहे हैं। फिलहाल पीड़ित मालिक पिंकु यादव ने अपनी CNG ऑटो चोरी की लिखित शिकायत दर्ज करवा दी है। वही इस मामले की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है।

You may have missed