गोपालगंज में अपराधियों का बढ़ा आतंक, सीएसपी संचालक को लूट के लिए गोली मारकर हत्या

मृतक की फाइल फोटो

गोपालगंज, बिहार। गोपालगंज में बेलगाम अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर हत्या कर दी। लूट का विरोध करने के बाद अपराधियों ने गोली मारी जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ की है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दिघवा-दुबौली से कैश लेकर हमीदपुर जा रहे सीएसपी संचालक से हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट की जिसका विरोध करने पर गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद सीएसपी संचालक के पास से साढ़े चार लाख रुपये लूटकर अपराधी मौके से फरार हो गये। मृतक की पहचान सीएसपी संचालक राम नारायण सिंह के रुप में हुई है। जो हमीदपुर के रहने वाले थे। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की। वही सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि सीएसपी संचालक की हत्या अपराधियों ने कर दी है।

इस दौरान अपराधियों ने साढ़े चार लाख रुपये भी लूट लिए। बैंक में जांच के बाद लूट की पुष्टि हुई है। बताया जाता है कि बैकुंठपुर के हमीरपुर गांव निवासी राम नारायण सिंह पिछले 7 वर्षों से राजापट्टी में सीएसपी चलाते थे। हर दिन की तरह आज भी वे दिघवा दुबौली स्थित एसबीआई बैंक से पैसा निकाल कर सीएसपी केंद्र पर जा रहे थे। जैसे ही बाइक से वे पकड़ी मोड़ के पास आए वहां पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने कैश से भरे बैग को छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जिसमें एक गोली उसके पेट में जा लगी। जिसके कारण उनकी मौत घटनास्थल पर हो गई। हत्या के बाद बदमाश बैग लेकर फ़रार हो गए। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

You may have missed