रूस में एकबार फिर सामने आया कोरोना का भयानक रूप, 24 घंटे में हुई 1000 से अधिक मौतें

रूस। कोरोना प्रतिबंधों में ढील देने के कारण रूस में फिर एक बार कोरोना ने अपना भयानक रूप धारण किया हैं। जानकारी के मुताबिक, रूस में 24 घंटे में संक्रमण की वजह से 1000 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। वही इस समय रूस में युद्ध स्तर पर कोरोना टीकाकरण चल रहा हैं लेकिन इसके बाद भी अभी कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। आधिकारिक आंकड़ों की माने तो, 24 घंटे में रूस में 33,208 नए केस सामने आए तो 1,002 लोगों की जान चली गई। लगातार तीसरे दिन यहां नए केस और मौतों का आंकड़ा नए रिकॉर्ड स्तर पर हैं।

बता दे कि रूस में कोरोना संक्रमण में तेजी ऐसे समय पर आई है, जब देश में 31 फीसदी लोगों का ही टीकाकरण पूरा हुआ है। इसके साथ साथ प्रतिबंधों में ढील भी तेजी की एक वजह है। वही रूस का मेडिकल सिस्टम मरीजों की बढ़ती संख्या के लिए तैयार है। केसों में तेजी के लिए सरकार ने जनता को जिम्मेदार माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार, रूस में कोरोना रोधी कई टीके महीनों से मौजूद हैं, लेकिन बड़ी आबादी का टीकाकरण नहीं हो पाया है। एक सर्वे में बताया गया है कि आधे से अधिक रूसी नागरिक टीका नहीं लगवाना चाहते हैं। रूस में कोरोना की वजह से अब तक 222,315 लोगों की मौत हो चुकी है।

About Post Author

You may have missed