बिहार विधानसभा के उप चुनाव में एक दुसरे से भिड़ेगें पति-पत्नी, पप्पू यादव के सामने होंगी पत्नी रंजीत रंजन

बिहार। बिहार के सियासी गलियारों में एक बार फिर चुनावों का दौर वापस आ गया है। बता दें कि बिहार विधानसभा के 2 सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ साथ चुनाव आयोग ने भी अपनी कमर कस ली है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि इस बार का चुनाव काफी आकर्षक होने वाला है क्योंकि इस बार के उपचुनावों में एक दूसरे के सामने पति और पत्नी की बड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

दरसल, बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए हो रहे चुनाव के लिए कांग्रेस ने दो पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। पार्टी की पूर्व सांसद रंजीत रंजन को कुशेश्वरस्थान स्थान विधानसभा सीट के लिए जबकि राहुल गांधी की कोर टीम के सदस्य चंदन यादव को तारापुर विधानसभा सीट का पर्यवेक्षक बनाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया हैं। जिसके बाद पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन कुशेश्वरस्थान में कांग्रेस प्रत्याशी अतिरेक के लिए वोट मांगेंती हुई नज़र आएगी तो वही उनके पति पूर्व सांसद पप्पू यादव अपनी पार्टी ‘जाप’ के योगी चौपाल के लिए प्रचार करेंगे। जिसके बाद इस चुनाव में पति और पत्नी के बीच सीधी टक्कर होने वाली हैं।

About Post Author

You may have missed