कुछ लोगों को कुछ-कुछ बोलने की आदत होती है, इस तरह के बयान पर ध्यान देने की जरूरत नहीं : सीएम नीतीश
- गुलाम रसूल बलियावी के विवादित बयान पर मुख्यमंत्री ने दी प्रतिक्रिया, कहा- हम जल्द उनसे बात करेंगे
मुजफ्फरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना साधते हुए पूर्व एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि यदि पाकिस्तान से निपटने में डर लग रहा है तो फौज में सिर्फ 30 परसेंट मुसलमानों को जगह दी जाए। बलियावी के इस बयान की सभी दल निंदा कर रहे हैं खुद जेडीयू अब उनके बयान को गलत ठहरा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके इस बयान पर कहा कि इस तरह के बयान पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। कुछ लोगों की बोलते रहने की आदत होती है। सीएम नीतीश ने कहा कि बलियावी से बाद में बात करेंगे। समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर में कहा कि उनका पूरा ध्यान लगातार क्षेत्र में है। वे अभी क्षेत्र में घूम रहे हैं। एक-एक चीजों को देख कर रहे हैं और अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दे रहे है। समाधान यात्रा के बाद नई नीति भी बनाएंगे। बलियावी के बयान की जानकारी जब मीडिया ने सीएम नीतीश को दी तब उन्होंने कहा कि अभी हमसे वो सब मत पूछिए। लोगों को कुछ-कुछ बोलने की आदत होती है। इस संबंध में बलियावी से बात करेंगे।

वही गुलाम रसूल बलियावी अपने स्टैंड पर डटे हैं उनका कहना है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं बोला है। बलियावी ने बताया कि उन्होंने अपनी सेना, सेना के जज्बे और सम्मान का कही कोई अपमान नहीं किया है। बलियावी ने कहा कि मैंने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सत्ता में बने लोगों से सवाल किया है। मेरा सवाल उनसे है जो आज के डेट में चाइना का नाम लेने में भय खाते हैं। मेरा सवाल उनसे है जो अपने हर जुर्मों पर पर्दा डालने के लिए सेना का सहारा लेते है। ये भगौड़े लोग हैं जो सेना की वर्दी में अपना चेहरा छिपाना चाहते हैं और भारतीय सेना का अपमान करते हैं। बता दे की पूर्व एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने बीते रविवार को नवादा में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, योग गुरु रामदेव बाबा और बाबा बागेश्वर पर हमला किया था। उन्होंने कहा था कि बाबा रामदेव का पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा से कनेक्शन है वे भारतीय नहीं हैं। इस मामले की जांच की जाए और उनकी संपत्ति की भी जांच हो। गुलाम रसूल बलियावी ने इस दौरान बाबा बागेश्वर पर भी हमला बोलते हुए कहा कि बागेश्वर हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करता है। हमारे देश में ऐसे बहरूपिया की जगह नहीं है। वही इस दौरान बलियावी ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। कहा कि यदि पाकिस्तान से निपटने में डर लग रहा है तो फौज में सिर्फ 30 परसेंट जगह मुसलमानों को दी जाए।

