तेज प्रताप यादव का शिगूफा-डिलीट करने के लिए ढूंढ रहे हैं नेपाली एप, तटबंध निर्माण पर हस्तक्षेप से हैं आहत

पटना।गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हुए झड़प में शहीद भारतीय जवानों की शहादत को लेकर देशभर में चीन के खिलाफ गुस्सा उबाल पर है।देश स्तर पर लोग चीनी उत्पादों के बहिष्कार की बात कर रहे हैं।इतना ही नहीं अपने अपने-अपने मोबाइल से चाइनीज ऐप को डिलीट करने की सोशल मीडिया पर मुहिम चल रही है।ऐसे में बिहार में लालू के बड़े लाल तथा पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने चीन के साथ नेपाल पर भी अपना गुस्सा जाहिर किया है।तेज प्रताप यादव ने अपने ट्विटर एकाउंट में व्यंग साथ तंज कसते हुए ट्वीट किया है की “रुको नेपाल अभी नेपाली एप तलाश रहा हूं फिर उसे भी डिलीट करूंगा”। दरअसल पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव केंद्र तथा राज्य सरकार का ध्यान नेपाल की तरफ से हो रही गतिविधियों पर आकृष्ट कराना चाहते हैं।दरअसल बिहार नेपाल सीमा पर नेपाल के द्वारा बिहार की ओर से चल रहा है बांध मरम्मत के कार्य को रुकवा दिया गया है।सर्वविदित है कि हर साल नेपाल की ओर से आने वाली बाढ़ की पानी बिहार में बड़े पैमाने पर तबाही मचाती है।ऐसे में नेपाल के द्वारा तटबंध के निर्माण में हस्ताक्षेप से बिहार में आने वाले जल प्रलय से नुकसान और बढ़ सकता है।इसलिए पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने ट्विटर के माध्यम से केंद्र सरकार बिहार सरकार का ध्यान नेपाल की ओर आकृष्ट कराना चाहते हैं।साथ ही चीन पर गुस्सा को लेकर चाइनीज ऐप को डिलीट किए जाने के मुहिम पर भी उनका व्यंगात्मक आक्रमण है।दरअसल बहुतों का मानना है कि चाइनीस ऐप डिलीट करने मात्र से देश के शहीद जवानों को वास्तविक सलामी नहीं दी जा सकती।

रुको नेपाल..😡 हम ढूंढ़ते हैं, कोई नेपाली App होगा तो Uninstall कर देते हैं..!! pic.twitter.com/ycksZz3Kcj
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) June 23, 2020