तेजप्रताप के बयान से मुसीबत में राजद,तेजस्वी ने बहुत हद तक किया ‘डैमेज कंट्रोल’,रघुवंश सिंह मौत प्रकरण

पटना।आसन्न विधानसभा चुनाव के पूर्व महान समाजवादी नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश सिंह के निधन ने राजद के लिए कठिन परिस्थितियां पैदा कर दी है।डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह को लेकर दिए गए राजद अध्यक्ष लालू यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव का ‘समुंद्र से एक लोटा जल वाला’ विवादास्पद बयान को लेकर भाजपा- जदयू राजद पर निशाना साधा रही है। स्व- रघुवंश सिंह के मौत के बाद अब तक तेज प्रताप यादव का कोई बयान नहीं आया है।तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके शोक जताया था।मगर खुद ट्रॉल हो गए।तेजप्रताप यादव के साथ-साथ उनके बयान के वजह से पूरी पार्टी अभी ट्रॉल हो रही है।जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व- रघुवंश सिंह के जीवन काल में जदयू के प्रवक्ताओं के द्वारा भी उन्हें कई बार ‘बिना पेंदी का लोटा’ करार दिया गया था।मगर वर्तमान राजनीतिक माहौल में भाजपा-जदयू के द्वारा बड़े पैमाने पर तेजप्रताप यादव के द्वारा दिए गए ‘समुंद्र में से एक लोटा जल’ वाले बयान को लेकर प्रदेश की राजनीति में डॉ रघुवंश सिंह की मौत को राजद के खिलाफ राजनीतिक हथकंडे के रूप में प्रयोग में लाने की तैयारी है।पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व- रघुवंश सिंह के मौत के बाद राजद अभी तक शोक में डूबा हुआ है।पार्टी के सभी कार्यक्रम स्थगित हैं।राजद के लगभग सभी प्रमुख नेता रघुवंश सिंह के मौत को पार्टी तथा समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताते हैं।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पटना एयरपोर्ट से लेकर अंत्येष्टि तक शामिल रहे तथा उन्हें देखकर कोई भी कह सकता था की रघुवंश सिंह के मौत से उन्हें कितना गहरा सदमा पहुंचा है।मगर उनके बड़े भाई पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के एक बयान ने पार्टी को मुश्किल में डाल दिया है।हालांकि तेज प्रताप यादव के बयान से परे जाकर डॉ रघुवंश सिंह तथा राजद के संबंधों की समीक्षा की जाए तो समझने वाले समझ जाएंगे कि रघुवंश सिंह के भीतर राजद कहां तक रचा-बसा हुआ था।खैर अभी पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश सिंह का अंतिम संस्कार पूर्ण नहीं हुआ है।उनके श्राद्ध कर्म से पूर्व राजनीतिक हंगामे की संभावना कम है।मगर उसके उपरांत जदयू-भाजपा के द्वारा एक ओर डॉ रघुवंश सिंह को लेकर राजद पर राजनीतिक निशाने साधे जाएंगे।वहीं दूसरी और राजद अपने शीर्ष नेता के मौत की सहानुभूति प्राप्त करने का प्रयास करेगी।

About Post Author

You may have missed