तेजस्वी ने कहा-चाहे तो जदयू-भाजपा का बैनर लगा लें, मगर भूखे श्रमिकों के पेट पर लात न मारे

पटना।बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रदेश की नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि इस सरकार का ग़रीबों, श्रमिकों और ज़रूरतमंदो की सेवा करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। बिहार सरकार निम्नस्तरीय राजनीति पर उतारू है। एक ट्वीट के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा की मेरा बिहार सरकार से हाथ जोड़कर कहना है कि कृपया आप जेडीयू और भाजपा का बैनर लगा लीजिए।लेकिन भूखे श्रमिक भाईयों के पेट पर लात मत मारिए।हम मानवीय आधार पर जनसेवा कर रहे है इसमें कहीं कोई राजनीति नहीं। आप अपना बैनर लगा लीजिए लेकिन भोजनालय को चलने दें।विदित हो कि बिहार सरकार के द्वारा तेजस्वी भोजनालय के संचालन पर की गई कार्रवाई को लेकर नेता प्रतिपक्ष तस्वीर यादव सरकार पर हमलावर हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर फिर भी प्रशासन इसे हटाएगा तो मुझे स्वयं वहां जाना पड़ेगा। बिहार हित में ऐसी संकीर्ण राजनीति ठीक नहीं।

विपक्ष के नेता तथा राजद अध्यक्ष लालू के लाल तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर गंभीर तोहमत लगाया है।तेजस्वी ने कहा कि प्रवासी मजदूरों के लिए राजद के द्वारा चलाए जा रहे लालू रसोई की लोकप्रियता से घबरा कर सरकार उसे उजाड़ने में लगी है। तेजस्वी यादव ने कहा की नीतीश सरकार इन रसोई पर बीजेपी और जेडीयू का बैनर लगा ले लेकिन गरीबों के पेट पर लात ना मारे।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक वीडियो ट्वीट कर बताया कि कल देर रात कर्मनाशा बोर्डर पर तेजस्वी भोजनालय को स्थानीय प्रशासन के द्वारा तीन-तीन बार दल बल के साथ पहुंचकर उजाड़ने का प्रयास किया गया। राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि आप भी श्रमिक और ज़रूरतमंदो को खाना खिलाए।प्रशासन ने कहा आपके भोजनालय में अधिक श्रमिक क्यों भोजन खाना चाहते है? उन्होंने कहा इसका हम क्या बताएं? फिर राजद कार्यकर्ताओं को भोजनालय में लगे पार्टी के बैनर हटाने के लिए कहा गया। जब उन्होंने कहा कि प्रशासन खुद बैनर हटा दे।तो फिर प्रशासन के लोगों ने सरकारी जमीन पर भोजनालय चलाने को लेकर कार्रवाई की बात कही।
मेरी हाथ जोड़कर बिहार सरकार से विनम्र विनती है कि कृपया आप BJP और JDU का बैनर, झंडा व बड़े नेताओं के बड़े कट-आउट लगा लीजिए लेकिन भूखे श्रमिक भाईयों के पेट पर लात मत मारिए।हम मानवीय आधार पर जनसेवा कर रहे है इसमें कहीं कोई राजनीति नहीं आप अपना प्रचार किजीए लेकिन भोजनालय को चलने दें pic.twitter.com/3XOeL4JcBx
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 22, 2020