महाराष्ट्र से लौट रहे बिहारी मजदूरों को मिर्जापुर में हाईवा ने कुचला,3 की मौत 4 घायल

पटना।कोरोना महाआपदा के कारण देशभर में लगाए गए लॉक डाउन के बाद उत्पन्न हालात से मजबूर होकर प्रवासी बिहारी श्रमिक अपने प्रदेश वापस लौट रहे हैं।मगर जगह-जगह उन्हें सड़क दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। आज मिर्जापुर में महाराष्ट्र से बिहार लौट रहे सात बिहारी मजदूरों को एक अनियंत्रित हाईवे ने कुचल दिया।जिसमें मौके पर ही 3 की मौत हो गई, जबकि 4 मजदूरों की हालत नाजुक है।सभी घायल मजदूरों को इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई से बिहार आने के लिए कुछ मजदूर बहुत मुश्किल से अपनी जमा पूंजी का उपयोग कर इनोवा गाड़ी से निकले थे।लंबे सफर में मजदूर थक गए और रात में मिर्जापुर के लालगंज के पास आराम करने को सोचा। इनोवा को सड़क किनारे लगाकर मजदूर सड़क के किनारे ही सो गए।तभी शुक्रवार की सुबह दूसरी तरफ से आ रहे हाइवा का स्टेरिंग फेल हो गया और वह सड़क के किनारे सो रहे मजदूरों पर चढ़ गया।इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।तेज आवाज सुन कर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश में जुट गए। इसी बीच सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने भी राहत कार्य शुरू किया,लेकिन तबतक तीन मजदूरों की मौत हो गई थी।

About Post Author

You may have missed