तेजस्वी की अग्निपरीक्षा,बैकफुट पर आएं,राजद में रामा सिंह की इंट्री पर ‘जिच’ कायम

पटना।आसन्न विधानसभा चुनाव के पूर्व ही बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल अपने अंदरूनी विवादों में उलझती जा रही है।ऐसे में वर्तमान नेता प्रतिपक्ष तथा राजद के फ्यूचर सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव के लिए चुनौतियां बढ़ गई है।कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के पूर्व ही तेजस्वी यादव के लिए अग्निपरीक्षा का दौर आरंभ हो गया है। पार्टी के दूसरे सबसे बड़े कद्दावर नेता समझे जाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश सिंह को मनाना तेजस्वी यादव के लिए बेहद आवश्यक हो गया है।पार्टी के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि ऐसे माहौल में रघुवंश सिंह भी अगर पार्टी से अलग हो जाते हैं।तो पार्टी के कार्यकर्ताओं के मनोबल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।ऐसे में कहा जा रहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वैशाली के पूर्व सांसद रामा सिंह के राजद में एंट्री को लेकर फिलहाल रोक लगा दिया है।उल्लेखनीय है की आगामी 29 जून को पूर्व सांसद रामा सिंह राजद में शामिल होने वाले थे।जिसे लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश सिंह ने नाराजगी जताते हुए इस्तीफा दे दिया था।पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश सिंह फिलहाल पटना एम्स में कोरोना से पीड़ित होकर अपना इलाज करा रहे हैं।कहा जा रहा है कि इतने कष्ट में रहकर भी डॉ रघुवंश सिंह ने जो इस्तीफे का विस्फोट किया है।वह निश्चित तौर पर राजद के नेतृत्व के लिए आंख खोलने वाली औषधि साबित होगी।बताया जा रहा है कि डॉ रघुवंश सिंह के इस्तीफे की घोषणा से रांची में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी बेचैन हो गए हैं। हालांकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कल डॉ रघुवंश सिंह के इस्तीफे पर बयान देते हुए कहा था कि फिलहाल उनके लिए रघुवंश बाबू की स्वास्थ्य ज्यादा मायने रखता है। जब ठीक हो जाएंगे तो वह इस संबंध में उनसे बात करेंगे।मगर आज नेता प्रतिपक्ष यादव बैकफुट पर नजर आए।कहा जा रहा है कि फिलहाल वैशाली के पूर्व सांसद रामा सिंह के राजद में शामिल होने पर मामला स्थगित कर दिया गया है।
