August 12, 2025

तेजस्वी का आरोप : बिहार में कोरोना संक्रमण से हालात भयावह, फोन भी नहीं उठा रहे अधिकारी

पटना। राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि बिहार सरकार भले ही मौत के आंकड़ों को कम करने में जुटी हो, लेकिन बिहार में हालात भयावह हैं। उन्होंने कहा कि हमने खुद को इतना असहाय, असमर्थ कभी अनुभव नहीं किया। एक इंसान होने के नाते गुहार लगा रहे, मदद मांग रहे, तड़प रहे सभी जरूरतमंदों की मदद नहीं कर पा रहे। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में फोन लगवाओ तो जवाब आता है, कुछ नहीं कर सकते सर, बेड नहीं है। इंजेक्शन नहीं है, आक्सीजन नहीं है। कैसे मदद करें?
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया कि बिहार के 10 जिलों में 5 से अधिक वेंटिलेटर तक नहीं है। कितनी शर्मनाक बात है कि बिहार के जिला मुख्यालयों में वेंटिलेटर आपरेटर तक नहीं हैं? अधिकारियों को फोन लगवाओ तो फोन बजते रह जाता है। कोई उठाता नहीं है। कहा कि कोई ऐसी डेडीकेटेड हेल्पलाइन नहीं है जहां लोग फोन कर बेड, आक्सीजन या दवाओं की उपलब्धता की वास्तविक जानकारी ले पाएं। उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ लोग कालाबाजारी, मुनाफाखोरी से परेशान हैं। तेजस्वी ने कहा कि हमारी पार्टी और कार्यकर्ता लोगों की मदद कर रहे हैं।

You may have missed