September 16, 2025

तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार सरकार को घेरा, मंत्री व स्वास्थ्य विभाग के बयानों में विरोधाभास पर कसा तंज

पटना। बिहार में कोरोना जांच से लेकर टीकाकरण तक के आंकड़ों में गड़बड़ी पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर घेरा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बिहार में कोरोना जांच, दवा खरीद, एंबुलेंस, टीकाकरण व मौत के आंकड़ों में भारी फर्जीवाड़ा किया गया है। तेजस्वी ने पूछा है कि कोरोना की महामारी के दौर में मुख्यमंत्री का आंकड़ा अलग, स्वास्थ्य मंत्री का अलग और स्वास्थ्य विभाग का आंकड़ा अलग कैसे हो सकता है।

दरअसल तेजस्वी यादव ने मीडिया के उस रिपोर्ट को हवाला बनाते हुए नीतीश सरकार पर निशाना साधा है जिसके मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बिहार के अंदर एक दिन में छह लाख से ज्यादा टीकाकरण का दावा किया था। जबकि, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ये आंकड़ा एक लाख से थोड़ा ज्यादा बताया गया। स्वास्थ्य मंत्री व स्वास्थ्य विभाग के बयानों में विरोधाभास को लेकर तेजस्वी यादव ने सरकार पर तंज कसा है।

आपको बता दें कि सरकार की तरफ से 24 घंटे के भीतर पेश किए गए दो अलग-अलग आंकड़ों पर विपक्ष भड़क गया है। विपक्ष ने सरकार पर कोरोना काल में लोगों को गुमराह करने व उनके साथ धोखे का आरोप लगाया है। विपक्ष का कहना है कि जब सरकार के पास कोविड पॉजिटिव लोगों के सारे आंकड़े मौजूद थे, फिर मौत के आंकड़े इतने गलत कैसे हो गए। मौत के आंकड़ों के अलावा जांच की संख्या में हो रहे फर्जीवाड़े, एम्बुलेंस घोटला, दवा खरीद में फर्जीवाड़े को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है और सच सामने लाने की मांग कर रहा है।

You may have missed