बिहार में कभी भी तेजस्वी की सरकार नहीं बनेगी, यही मोदी की गारंटी है : गिरिराज सिंह
पटना। 12 फरवरी को एनडीए सरकार ने बिहार विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया। सदन में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन के दौरान नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गारंटी भी मांगी। तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हमला किया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है कि आप अब सरकार में नहीं आएंगे। आपको जनता नहीं आने देगी। अच्छी-अच्छी बातें करने से कुछ नहीं होता है। नौकरी देने का काम किसी और ने किया और श्रेय आप लेंगे। देखने में सुंदर और युवा लेकिन अंदर से भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं। आप (तेजस्वी यादव) कलंक के प्रतीक हैं। आपको अब जनता नहीं आने देगी। ट्रांसफर पोस्टिंग में जिस ढंग से आपलोगों ने काम किया है उसका पर्दा भी फाश होगा, तब पता चलेगा। विश्वास मत के प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार बीजेपी पर एक के बाद एक कई प्रहार किए थे। तेजस्वी ने कहा कि मोदीजी की गारंटी वालों बताओ मोदीजी गारंटी लेंगे कि अब नीतीश जी फिर से पलटेंगे नहीं। साथ ही तेजस्वी ने कहा कि नीतीश जी कम से कम एक बार हमलोगों को बोल दिए होते कि हम रहना नहीं चाहते हैं हम सबसे बड़े दल थे, कुछ कहते। हम समाजवादी पार्टी से हैं। आप जो झंडा उठाकर चले थे, मोदीजी को रोकने के लिए। अब आपका भतीजा झंडा उठाकर चलेगा और मोदीजी को बिहार में रोकेगा।


