पहले चरण को लेकर तेजस्वी का बड़ा दावा, बोले- मोदी की गारंटी फेल हुई, हम चारों सीट जीत रहे

पटना। एक तरफ लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज के तहत बिहार में 4 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं, दूसरी तरफ नेताओं की ओर से दावों का दौर शुरू हो गया है। आरजेडी नेता और पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि स्थानीय स्तर से जो रिपोर्ट हमें मिली है, उससे साफ पता चलता है कि सभी चारों सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार बड़े अंतर से चुनाव जीत रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे वोटरों में कोई कंफ्यूजन नहीं है। सभी को पता है कि कहां वोट करना है। सभी लोग मौजूदा सरकार से गुस्से में हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में जो कहा था, वह पूरा नहीं किया। 2019 में भी जो कहा, उसका भी कुछ नहीं हुआ। इस बार बिहार में स्थानीय मुद्दे हावी हैं। मजबूती के साथ फर्स्ट पेज की चारों सीट हमलोग जीत रहे हैं। हमलोग चारों सीट भारी मतों से जीत रहे हैं। ब्लॉक स्तर पर मीटिंग हुई है। जो फीडबैक आ रहा है, उससे साफ है कि सभी सीटों पर हमलोग जीत रहे हैं। मोदी जी ने जो वादा किया है, उसे पूरा नहीं किया गया है। इस चुनाव में स्थानीय मुद्दे हावी है। इसलिए एनडीए पहले फेज की सभी सीटें हार रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश के लोगों के लिए 5 गारंटी की बात कही है। इस पर तेजस्वी यादव ने सहमति जताते हुए कहा कि उन्होंने ठीक ही कहा है। आरजेडी नेता ने कहा कि बीजेपी के नेता भी जानते हैं कि देश की जनता को मोदी की गारंटी पर विश्वास नहीं है। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चुनाव प्रचार में नहीं जाने पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आज चुनावी सभा के लिए निकले हैं, सही है। मुझे भी अच्छा नहीं लग रहा था कि वह घर में बैठे हैं, मैं तो उनका सम्मान करता हूं। पहले चरण के तहत गया, नवादा, जमुई और औरंगाबाद में वोटिंग हो रही है। गया में एनडीए के जीतनराम मांझी के सामने आरजेडी के कुमार सर्वजीत हैं। जमुई में चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती के सामने आरजेडी की अर्चना रविदास हैं। औरंगाबाद में बीजेपी के सुशील सिंह के सामने आरजेडी के अभय कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं नवादा में बीजेपी के विवेक ठाकुर के सामने आरजेडी के श्रवण कुशवाहा मैदान में है। हालांकि वहां पूर्व विधायक राजवल्लभ यादव के भाई विनोद यादव आरजेडी के यादव वोट बैंक में सेंधमारी करने की कोशिश कर रहे हैं।

About Post Author

You may have missed