बागेश्वर धाम की कथा सुनने नौबतपुर पहुंचेंगे तेजस्वी यादव, आयोजकों की ओर से दिया गया था निमंत्रण
पटना। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर अभी पटना में हैं। वह नौबतपुर में प्रतिदिन हनुमंत कथा का वाचन कर रहे हैं। हालांकि इस कार्यक्रम का विरोध भी बिहार में खूब हो रहा है। खासकर आरजेडी के द्वारा बाबा के कार्यक्रम का खूब विरोध हो रहा है। इस बीच कार्यक्रम के आयोजक आज 10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास पहुंचे और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को इस कार्यक्रम में शरीक होने का न्यौता दिया है। वहीं सीएम नीतीश कुमार को भी आमंत्रण दिया गया है। कहा जा रहा है कि तेजस्वी यादव ने आने को लेकर हामी भरी है। दरअसल बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव तरेत पाली मठ में जाकर बाबा बागेश्वर से मुलाकात कर सकते हैं। बाबा बागेश्वर फाउंडेशन के आयोजक ने उन्हें हनुमंत कथा में आने का निमंत्रण दिया है। आयोजक ने कहा कि तेजस्वी यादव ने आने को लेकर हामी भरी है। हालांकि वे किस दिन आएंगे, अभी ये स्पष्ट नहीं हुआ है। कार्यक्रम के आयोजक आज 10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास पहुंचे। बाबा बागेश्वर फाउंडेशन की तरफ से पहली बार कोई प्रतिनिधि लालू आवास गया। इससे पहले लालू के बड़े बेटे और मंत्री तेजप्रताप यादव ने बाबा के आने से पहले ही पटना एयरपोर्ट पर ही विरोध करने की धमकी दी थी। उसके बाद से बाबा बागेश्वर सरकार के पटना आने पर राजनीति तेज हो गई थी। बाबा बागेश्वर फाउंडेशन जो कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है, उसके संरक्षक अरविंद कुमार ठाकुर ने कहा कि इससे पहले भी अन्य माध्यम से मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित कई मंत्रियों को प्रवचन सुनने के लिए आमंत्रण दिया था। आयोजन समिति को भरोसा है कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों इस कार्यक्रम के आएंगे। बाबा बागेश्वर के बिहार दौरे का आज तीसरा दिन है। पटना के नौबतपुर के तरेत पाली मठ में 13 से 17 मई तक उनका कार्यक्रम है। बाबा के दरबार में अनुमान से कहीं ज्यादा भीड़ उमड़ रही है।


