STET अभ्यर्थियों के बहाने तेजस्वी यादव ने CM नीतीश पर साधा निशाना, बोले- सरकार ने नही पूरा किया कमिटमेंट

पटना। बिहार के STET अभ्यर्थियों ने बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर मुलाकात की। अभ्यर्थियों की मांग है कि उनकी नियुक्ति जल्द की जाए। तेजस्वी यादव ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि सरकार से इसको बात करेंगे। साथ ही तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने अपना एक भी कमिटमेंट पूरा नहीं किया है। टीचर लोग आपके दरवाजे तक आए हैं सुबह से लेकर जमे हुए थे। इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इनको इनका काम नहीं करने दिया जा रहा है। शिक्षकों को सूंघने में लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को कहा जा रहा है कि जाइये पकड़कर लाइए दारू पीने वालों को। शिक्षकों को उनका अधिकार मिलना चाहिए।

तेजस्वी यादव ने कहा कि तेजस्वी ने कहा कि शिक्षक ही नहीं हम तो बार-बार कह रहे हैं प्रोफ़ेसर के भी कई रिक्त पद है। टीचर के कई जगह रिक्त पद है। वो नहीं भरे जाते सभी जगह कितना रिक्त पद उनको भरवाया नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि परीक्षा होती है तो उसमें धांधली होती है जिसको अधिकार मिलना चाहिए उसको नहीं मिलता है। साथ ही तेजस्वी ने कहा किजितना बात इन लोगों ने अब तक कहा है सदन में चाहे चुनावी सभा में जितना भी इनका कमिटमेंट है एक कमिटमेंट बता दीजिए जो पूरा किया हो। वही बिहार के STET अभ्यर्थियों ने बुधवार को एक बार फिर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास का घेराव किया है। इससे पहले भी अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया था। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग है कि उनकी नियुक्ति जल्द की जानी चाहिए।

You may have missed