January 27, 2026

PATNA : क्रिसमस मना पत्नी के साथ दिल्ली से पटना पहुचें तेजस्वी यादव, नीतीश सरकार पर जमकर किया हमला

पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव क्रिसमस मना कर पटना लौट चुके हैं। पत्नी राजश्री के साथ तेजस्वी यादव क्रिसमस के ठीक पहले दिल्ली रवाना हुए थे। दिल्ली रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि जल्द ही वह पटना लौट आएंगे।  नया साल मनाने के लिए वह पटना पहुंच गए हैं। तेजस्वी ने पटना उतरते ही नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस तरीके से शराबबंदी को लेकर बयान दे रहे हैं वह पूरी तरीके से हास्यास्पद है। सीएम नीतीश कह रहे है कि शराब पीने एड्स होता है। समझ सकते है कि किस तरिके से वे घिरे हुए हैं, इसलिए अजीब-गजीब बयान दे रहें हैं।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि शराब रोकने की जिम्मेवारी सरकार और पुलिस महकमे की है। पुलिस महकमा सीएम नीतीश के अंतगर्त आता है। फिर भी बिहार विधान सभा में शराब की बोतलें बरामद हुई है। बिहार में शराबबंदी पुरी तरह से फेल हैं। नीतीश कुमार के समाज सुधार अभियान पर तंज कसते हुए कहा है कि पहले सरकार को सुधार लेते। समाज में सीएम नीतीश को कौन सी बुराईयां नजर आ रही है। सीएम नीतीश ये पहले व्यक्ति नहीं है। अच्छा क्या है और बुरा क्या है, ये सबलोग जानते हैं। चोरी करना, शराब पीना नशा करना बुरा काम है। तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता ने नीतीश कुमार को पूरी तरीके से नकार दिया है। तभी वह तीसरे पायदान पर पहुंचे हैं।

You may have missed