बजट सत्र के बाद बिहार के सीएम बनेंगे तेजस्वी, राजद से डील के कारण नीतीश को छोड़नी पड़ेगी गद्दी : गिरिराज सिंह

पटना। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर राजनीति तेज़ हो गई हैं। आरजेडी विधायक विजय मंडल के दावे के बाद अब विपक्षी खेमे में भी इसको लेकर चर्चा तेज होने लगी है। बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने भी इसको लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका दावा है कि बजट सत्र के बाद नीतीश कुमार को गद्दी छोड़नी पड़ेगी। महागठबंधन में जारी तनातनी को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उनका दावा है कि सियासी हलकों में जो सुगबुगाहट है, उससे साफ है कि बजट सत्र के बाद तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। गिरिराज सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल और जेडीयू के बीच जो डील हुई है, वह अब सामने आने लगी है। जो बातें सुनने में आ रही है, उससे साफ है कि बजट सत्र के बाद तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। बीजेपी नेता ने कहा कि हमें लगता है कि लालू यादव और नीतीश कुमार के बीच जो डील है, उसके मुताबिक बजट सत्र के बाद कुर्सी छोड़कर नीतीश केंद्र की राजनीति में दस्तक देंगे। उन्होंने कहा कि सियासी हलकों में जो सुगबुगाहट है, उससे साफ है कि बजट सत्र के बाद नीतीश कुमार को गद्दी छोड़नी पड़ेगी।
देश में प्रधानमंत्री का पद अभी खाली नहीं है : गिरिराज सिंह
तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने को लेकर बड़ा दावा करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि देखिये पॉलिटिकल क्षेत्र में बड़ी जोर से ये हल्ला है कि लालू जी और नीतीश जी में यही कमिटमेंट हुआ था कि मार्च के बजट के बाद वो सत्ता सौंप देंगे और देश निष्कासन की ओर निकलेंगे, राज्य निष्कासन की ओर। उन्होंने कहा कि नीतीश हों, ममता बनर्जी हों, अरविंद केजरीवाल हों या फिर केसीआर हों, सभी को लगता है कि वह गेम चेंजर हो सकते हैं लेकिन देश में प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है। राजद के कई नेताओं ने हाल के दिनों में तेजस्वी यादव को लेकर कहा था उन्हें जल्द ही बिहार का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। यहां तक कि सीएम नीतीश ने भी पिछले दिनों कहा था कि 2025 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी ही चुनाव अभियान का नेतृत्व करेंगे। हालांकि जदयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने बाद में इसे सिरे नकार दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा कभी नहीं कहा गया कि तेजस्वी बिहार में नीतीश की जगह लेंगे। अब तेजस्वी ने खुद चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि मैं मुख्यमंत्री बनने की जल्दी में नहीं हूं। महागठबंधन में सबकुछ सही होने की बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि गठबंधन में किसी भी तरह की समस्या नहीं है।

About Post Author

You may have missed