राजद में बगावत करने वाले गुलाब यादव को तेजस्वी ने चेतावनी, बोले- पार्टी विरोधी काम करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

पटना। एमएलसी चुनाव में राजद की ओर से मेराज आलम को मधुबनी से प्रत्याशी घोषित किए जाने से नाराज पूर्व विधायक गुलाब यादव ने बगावती तेवर अपना लिया। उन्होंने अपनी पत्नी अंबिका गुलाब यादव को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा कर दी। गुलाब यादव के इस फैसले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी ने उन्हें शॉ कोज नोटिस भेजा है। यदि कोई पार्टी के खिलाफ काम करेगा तो उस पर पार्टी कार्रवाई करेगी। बीते दिनों पूर्व विधायक गुलाब यादव ने कहा था कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के आश्वासन के बाद हमलोग जनसंपर्क अभियान चला रहे थे लेकिन इसी बीच दूसरे प्रत्याशी को टिकट देने की घोषणा कर दी गई। जो विश्वासघात है। गुलाब यादव ने यह भी कहा था कि एक साजिश के तहत कमजोर उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा गया है। लेकिन अब उन्होंने अपनी पत्नी अंबिका गुलाब यादव को निर्दलीय चुनाव मैदान में उतारने का फैसला लिया है।

गुलाब यादव ने लगाए थे लालू-तेजस्वी पर कई आरोप

बीते दिनों गुलाब यादव ने यह भी कहा था कि एनडीए को फायदा पहुंचाने के लिए लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने एक कमजोर प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। इसके साथ ही उन्होंने निकाय कोटे से होने वाले विधान परिषद चुनाव में बदलाव की मांग की है। गुलाब यादव ने कहा कि जब पंचायत चुनाव दलगत आधार पर नहीं हो रहे हैं तो एमएलसी चुनाव दलीय आधार पर क्यों कराए जा रहे हैं।

गुलाब यादव को पार्टी की ओर से दिया गया है नोटिस : तेजस्वी यादव

वही पूर्व विधायक गुलाब यादव द्वारा पार्टी विरोधी कार्य किए जाने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी ने गुलाब यादव से कारण बताओं नोटिस जारी किया है। यदि कोई पार्टी के खिलाफ काम करेगा तो उस पर पार्टी कार्रवाई करेगी। बिहार में बढ़ते अपराध, स्वास्थ्य व्यवस्था, विशेष राज्य का दर्जा और जातीय जगणनना को लेकर भी आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। सबसे पहले जातीय जनगणना को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इसे लेकर कई बातें हुई है। बिहार में दोनों सदन में जातिगत जनगणना को लेकर सहमति भी बनी थी। लेकिन केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव पर सहमति नहीं दी।

You may have missed